जनता की समस्याओं का समाधान करना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य : योगेंद्र राणा
करनाल, 2 जुलाई (हप्र)
असंध विधायक योगेंद्र राणा ने कैंप कार्यालय में बुधवार को क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। नागरिकों द्वारा पेंशन, बिजली-पानी, राशन, सड़क निर्माण, चिकित्सा सेवाएं व रोजगार से संबंधित समस्याएं उनके समक्ष रखी गईं। विधायक योगेंद्र राणा ने हर समस्या को प्राथमिकता के साथ लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए और सभी शिकायतों के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य जनता के बीच रहकर उनकी आवाज़ बनना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि असंध विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक खुद को सुरक्षित, सुना और सम्मानित महसूस करे, यही उनका निरंतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में निरंतर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिनका लाभ सीधे आमजन तक पहुंच रहा है। विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के कार्य रूकने नहीं दिए जाएंगे, सबका साथ-सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर का एक समान विकास करवाया जाएगा।