पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को सख्त संदेश देना जरूरी : डाॅ. इंद्रेश
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 11 मई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाना जरूरी है। साथ ही हम भारतीयों को एकजुट होकर संकल्प लेना होगा कि चीन को भी सख्त संदेश देना है। डॉ. इंद्रेश यहां पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी में विश्वग्राम संस्था की ओर से आयोजित रन फॉर कश्मीर कार्यक्रम में ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब साजिश रचकर बांग्लादेश पर कब्जा करना चाहता है। चीन उसकी मदद कर रहा है। इस बार हिंदुस्तान ऐसा फैसला कर ले कि बरसों तक पाकिस्तान उठ न सके। रणनीति व कूटनीति के माध्यम से पाकिस्तान को दुनिया से अलग-थलग करना होगा। पाकिस्तान का साथ दे रहे चीन की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम हमने किया है। इसी वजह से चीन बौखलाया हुआ है। भारतीय को मिलकर अब तुर्की, चीन और पाकिस्तान की पोल खोलनी चाहिए। नदी संवाद संस्था के संयोजक जीवकांत ने नदियों के महत्व को रेखांकित किया। रिटायर्ड मेजर जनरल जावेद इकबाल ने कहा कि हमारी सेना कभी देश को निराश नहीं करेगी। सर्वोच्च बलिदान के लिए हम तैयार हैं। सीआरपीएफ से डिप्टी डायरेक्टर कोमल सिंह ने अपने अनुभवों को साझा किया। रन फॉर कश्मीर, पाकिस्तान को सजा कार्यक्रम की संयोजक प्रो. गीता सिंह ने कहा कि अब हिंदुस्तान बदल गया है। युवा हिंदुस्तान किसी आतंक को बर्दाश्त नहीं करता। घर में घुसकर पाकिस्तान को हम जवाब देते हैं। आगे भी जवाब देते रहेंगे। गीता सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन की निदेशक हैं। उन्होंने युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ शपथ भी दिलाई। मौके पर पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, डॉ.बीबी शर्मा, पाइट एनएफएल स्कूल से प्रिंसिपल रेखा बजाज, निर्यातक विभू पालीवाल, सुरेश काबरा, विवेक कत्याल, रवींद्र सैनी, सुशील गुप्ता, वेद पाराशर मौजूद रहे।