Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इसरो का लक्ष्य समाज में सार्थक योगदान देना

हैकथॉन में भारतीय स्पेस एजेंसी के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने युवाओं को किया संबोधित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को हैकथॉन के दूसरे दिन इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ फरीदाबाद में युवाओं के साथ। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 18 जनवरी

Advertisement

आईआईएसएफ-2023 के स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल स्पेस हैकथॉन के दूसरे दिन अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने युवाओं को संबोधित किया। देश भर के छात्रों के साथ जुड़ते हुए उन्होंने अपने विचार साझा किये, जिससे प्रतिभागियों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अनंत संभावनाओं का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

Advertisement

उन्होंने कृषि और रिमोट सेंसिंग से लेकर नेविगेशन, परिवहन, जल संसाधन, बुनियादी ढांचे तक विभिन्न क्षेत्रों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने नवाचार और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने, आम आदमी के लिए भुवन पोर्टल और इसके अनुप्रयोगों के महत्व पर प्रकाश डाला।

ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ बातचीत में सोमनाथ 30 घंटे के हैकथॉन के दौरान विकसित अनुप्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से देखते हुए चर्चा और विचार-विमर्श में संलग्न रहे। उन्होंने 2023 में लागू की गई नयी इसरो नीति से उभरने वाले अवसरों के बारे में आशा व्यक्त करते हुए सामाजिक प्रगति और राष्ट्र निर्माण के लिए ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया, जो अंतरिक्ष क्षेत्र में स्टार्ट-अप का सक्रिय रूप से समर्थन करती है।

सोमनाथ ने कहा कि वर्ष 2023 में इसरो ने स्टार्ट-अप्स के लिए अपने दरवाजे खोल दिए, जिससे यह मूल्यों, उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने वाले संगठन में बदल गया। हमारा लक्ष्य समाज में सार्थक योगदान देना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हैकथॉन छात्रों के लिए सीखने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।

30 घंटे तक चलने वाला हैकथॉन आज छात्रों के असाधारण उत्साह और रचनात्मकता के प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान किया, बल्कि सहयोग, नवाचार और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में विशाल संभावनाओं की गहरी समझ को भी बढ़ावा दिया।

सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान के साइंस मीडिया कम्युनिकेशन सेल (एसएमसीसी) ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स इनोवेशन फेस्टिवल स्पेस हैकथॉन-2023

के मीडिया प्रचार-प्रसार का समन्वय किया।

Advertisement
×