ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

इसराना की नयी अनाज मंडी बनी आढ़तियों की पसंद, सब्जी मंडी में नहीं दिखाई रुचि

कुल 203 दुकानों में से सब्जी मंडी के लिये रखी गई हैं 19 दुकानें
इसराना मार्केट कमेटी द्वारा छोटी सब्जी मंडी के लिए बनवाया गया शैड। -हप्र
Advertisement
बिजेंद्र सिंह/हप्र

पानीपत, 3 जून

Advertisement

जिला में मार्केटिंग बोर्ड की पानीपत में नयी अनाज मंडी के पास ही बड़ी सब्जी मंडी है और समालखा व मतलौडा की अनाज मंडियों के पास ही छोटी सब्जी मंडियां चल रही हैं। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रोहतक हाईवे पर गांव बलाना की जमीन में इसराना की 35 एकड़ में नयी अनाज मंडी बनाई गई है, जोकि वर्ष 2021 में बनकर चालू हो गई थी।

इसराना मार्केट कमेटी द्वारा आसपास के क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सब्जी उत्पादक किसानों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इसराना की नयी अनाज मंडी में ही करीब पौना एकड़ में 2024 में छोटी सब्जी मंडी के लिये शैड बनवाया गया और प्रस्तावित सब्जी मंडी के लिये 19 दुकानों की जगह निर्धारित की गई। इसराना सब्जी मंडी के लिए इन 19 दुकानों को ई-नीलामी के माध्यम से लोगों को बेचा जाना है। लेकिन इसराना की प्रस्तावित छोटी सब्जी मंडी में ई-नीलामी के माध्यम से लोगों ने दुकाने खरीदने में अभी तक कोई रुचि नहीं दिखाई है।

मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार के अनुसार इसराना की छोटी सब्जी मंडी के लिये 8-10 बार ई-नीलामी की तारीखें रखी गईं, पर अब तक किसी ने भी ई नीलामी में दुकानें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई है। पिछले माह 27 मई को ही इसराना अनाज मंडी के लिये 9 दुकानों व छोटी सब्जी मंडी के लिये 8 दुकानों की ई-नीलामी की डेट रखी गई। मार्केट कमेटी द्वारा अनाज मंडी व सब्जी मंडी के लिये ई-नीलामी के लिये दुकानों का रिजर्व रेट 96 लाख 21 हजार रुपये रखा गया। अनाज मंडी के लिए तो चार दुकानों की ई-नीलामी हो गई, पर सब्जी मंडी के लिये किसी ने भी ई-नीलामी में भाग नहीं लिया। अनाज मंडी की चार दुकानों में से एक दुकान तो एक करोड़ से ज्यादा में बिकी है।

बता दें कि इसराना मंडी की कुल 203 दुकानों में से 184 दुकान तो अनाज मंडी के लिये और 173 से लेकर 191 नंबर तक की 19 दुकानें सब्जी मंडी के लिये हैं।

इसराना व आसपास के गांवों के लिए खोली जा रही है सब्जी मंडी

मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार ने बताया कि समालखा व मतलौडा की छोटी सब्जी मंडियों की तर्ज पर इसराना में भी छोटी सब्जी मंडी खोली जा रही है। इसके लिये शैड भी बनवाया हुआ है और 19 प्रस्तावित दुकानों के आगे कंक्रीट व सीमेंट का फड़ भी बनवाया गया है। इसके चालू होने से इसराना व आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों व लोगों को फायदा होगा। मार्केट कमेटी द्वारा 8-10 बार ई-नीलामी करने के बावजूद अब तक किसी ने भी छोटी सब्जी मंडी में दुकान नहीं खरीदी है।

Advertisement