सम्मान दिवस रैली में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे आईएसओ के कार्यकर्ता : कुलदीप राठी
इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने रविवार को इनेलो के छात्र संगठन आईएसओ के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और छात्रों को 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली में बड़ी संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान आईएसओ के जिला संयोजक सुमित गुलिया भी मौजूद रहे और अनिस राठी को आईएसओ का आर्य कालेज का प्रधान नियुक्त किया गया। कुलदीप राठी ने कहा कि ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी। कुलदीप राठी ने आईएसओ के सभी कार्यकर्ताओं को रोहतक रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि इनेलो ही ऐसी पार्टी है जोकि अपने छात्र संगठन आईएसओ के माध्यम से विद्यार्थियों की मांगों एवं समस्याओं को प्रमुखता से उठाती है। आईएसओ के जिला संयोजक सुमित गुलिया ने इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी को विश्वास दिलाया कि पानीपत जिला से बड़ी संख्या में आईएसओ के कार्यकर्ता रोहतक पहुंचेगे। इस अवसर पर इसराना हलका प्रधान राजेंद्र जागलान, इनेलो नेता कृष्ण भौक्कर व योगी सिवाह आदि मौजूद रहे।