मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईश्वर सिंह ने कलायत में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी

कलायत, 27 जनवरी (निस) विधायक ईश्वर सिंह ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र...
कलायत में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते विधायक ईश्वर सिंह व अन्य। -निस
Advertisement

कलायत, 27 जनवरी (निस)

विधायक ईश्वर सिंह ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। 74 वर्ष पहले 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। गुहला-चीका के विधायक ईश्वर सिंह कलायत अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत उपमंडल वासियों को संबोधित कर रहे थे। विधायक ईश्वर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। भव्य टुकडिय़ां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत, एमडीएन पब्लिक स्कूल, बाल विकास पब्लिक स्कूल, निर्मल पब्लिक स्कूल की रही। विधायक ईश्वर सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों, समाजसेवियों एवं विभिन्न संस्थाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम देवेंद्र शर्मा, तहसीलदार दिनेश, एसएचओ रोहताश,एएफएसओ सुरेश शर्मा, ऋषिपाल, राजू कौशिक, रणबीर धानिया, संजय सिंगला, सुमन राणा, शशि बाला, साधू राम, विकास सहारण, रवि प्रकाश गुप्ता, शमशेर फौजी, रणबीर कुमार, बिट्टु शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement