मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वैश्य कॉलेज के हॉल निर्माण में गड़बड़ी, डीसी ने सतर्कता समिति को सौंपी जांच

भिवानी,11 जनवरी (हप्र) स्थानीय वैश्य कॉलेज में सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा सांसद कोष के तहत दी गई 21 लाख रुपए की राशि से निर्माणाधीन हॉल की अनियमितात की जांच डीसी नरेश नरवाल नरवाल जिला सतर्कता कमेटी को सौंपी है। डीसी...
Advertisement

भिवानी,11 जनवरी (हप्र)

स्थानीय वैश्य कॉलेज में सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा सांसद कोष के तहत दी गई 21 लाख रुपए की राशि से निर्माणाधीन हॉल की अनियमितात की जांच डीसी नरेश नरवाल नरवाल जिला सतर्कता कमेटी को सौंपी है। डीसी ने 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सांसद धर्मबीर सिंह ने डीसी नरेश नरवाल को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था कि उन्होंने वैश्य कॉलेज, भिवानी में हाल निर्माण के लिए 21 लाख रुपए एमपीलेड से दिए थे। इस कार्य का निरीक्षण कंसलटेंट एम पी लेड के द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया था, जिसमें बहुत सी कमियां पाई गई थी तथा मौके पर ही संबंधित अभियंता को इन कमियों के बारे में बता दिया गया था। संबंधित अभियंता ने इन कमियों को दूर करके कार्य पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन इन कमियों को दूर करने की बजाय इस मामले में लीपा पोती करके इसकी पेमेंट अदायगी की जाने की कोशिश की जा रही है। सांसद ने पत्र में कहा है कि कमेटी अतिरिक्त उपायुक्त, भिवानी की अध्यक्षता में गठित की जाए, जिसमें कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज को बतौर सदस्य शामिल किया जाए।

सांसद के पत्र पर डीसी ने लिया संज्ञान

सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा दिए गए पत्र पर डीसी नरवाल ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया है और मामले को जिला सतर्कता कमेटी को सौंपा है। डीसी नरवाल के आदेश पर एडीसी अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) और एक्सईएन पंचायती राज, इस मामले की जांच करेंगे तथा 15 दिन के भीतर रिपोर्ट डीसी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Advertisement
Show comments