ईरान-इस्राइल युद्ध से चावल के दाम में 12 फीसदी की गिरावट आई : अमरजीत छाबड़ा
कैथल, 22 जून (हप्र)
हरियाणा राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि ईरान-इस्राइल युद्ध के कारण बासमती चावल के कारोबार पर भारी असर पड़ा है। बासमती चावल के दाम 12 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। वहीं अब प्रदेश से ईरान जाने वाला चावल भी युद्ध के कारण वहां नहीं पहुंच पा रहा। इस समय भी लगभग डेढ़ लाख टन चावल गुजरात में अटका पड़ा है। चावल की सप्लाई न होने से इसके खराब होने का डर सताने लगा है। इस युद्ध से व्यापारी तो प्रभावित हो ही रहे है, यदि जल्द ही इसे रोका नहीं गया तो धान की आगामी फसल में किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि हरियाणा के निर्यातकों भारी मात्रा में बासमती चावल ईरान में भेजतेे हैं। गुजरात में पड़े करीब डेढ़ लाख टन बासमती चावल को निर्यातक न तो ईरान भेज पा रहे हैं और न ही उसे वापस ला पा रहे हैं। छाबड़ा ने बताया कि निर्यातक ईरान में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में करीब 60 लाख टन बासमती चावल का निर्यात करते है। इसमें से करीब 70 प्रतिशत चावल हरियाणा के राइस मिलों की ओर से एक्सपोर्टरों को दिया जाता है। एक्सपोर्टरों की मानें तो इस समय भी हरियाणा के एक्सपोर्टर करीब 3 लाख टन बासमती चावल ईरान को पहले ही पहुंचा चुके हैं। इसकी कीमत 3200 करोड़ रुपये के करीब है। वह बकाया पेमेंट भी एक्सपोर्टरों के पास अभी तक नहीं पहुंची है। यदि ईरान इजराइल के बीच युद्ध बंद नहीं होता है हरियाणा के एक्सपोटो की करोड़ों रुपए की पेमेंट फंस सकती है।