आईपीएस मनीष चौधरी संभालेंगे फायर सर्विस
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा सरकार ने अग्निशमन विभाग की सेवाएं आईपीएस अधिकारी को सौंप दी हैं। चंडीगढ़ यूटी प्रशासन की सेवा से वापस हरियाणा लौटे आईजी सीआईडी मनीष चौधरी फायर सर्विस हरियाणा के निदेशक होंगे। मनीष चौधरी 2005 बैच के...
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा सरकार ने अग्निशमन विभाग की सेवाएं आईपीएस अधिकारी को सौंप दी हैं। चंडीगढ़ यूटी प्रशासन की सेवा से वापस हरियाणा लौटे आईजी सीआईडी मनीष चौधरी फायर सर्विस हरियाणा के निदेशक होंगे। मनीष चौधरी 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। फायर सर्विस निदेशक के पद पर पहले साल 2011 के आईएएस यशपाल कार्य कर रहे थे।
हरियाणा सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी सीजी रजनीकांथन को महानिदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, माइक्रो इंडस्ट्री के डीजी के साथ-साथ परिवहन विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया है।
Advertisement
परिवहन विभाग के महानिदेशक के रूप में अभी तक काम कर रहे शेखर विद्यार्थी से यह जिम्मेदारी वापस लेकर सरकार ने उन्हें डीजी आर्काइव के साथ ही नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहकार नियुक्त किया है, जिस पद पर पहले सीजी रजनीकांथन कार्य कर रहे थे।
Advertisement
×