स्वच्छता अभियान में लोगों को जोड़ें, वार्ड व गांव स्तर पर बनायें कमेटियां : सुभाष चंद्र
पानीपत, 24 जून (हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में कहा कि स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं। जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाड़ियों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व स्वच्छ जल की मुहिम शुरू करें। सुभाष चंद्र मंगलवार को जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व पंचायत सचिवों को कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे।
बैठक के उपरांत उन्होंने ओल्ड कैंप ऑफिस में नगर निगम के सफाई निरीक्षकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि पानीपत छोटा जिला है और स्वच्छता के मामले में हम इसे अन्य जिलों की अपेक्षा अच्छा व प्रेरणादायी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर 11 से 21 व्यक्तियों की कमेटी बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में कितने कचरा सेड अब तक बनाए गए हैं, इसकी भी जानकारी ग्राम सचिवों से ली। मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह, डीडीपीओ राजेश शर्मा, जिला परिषद डिप्टी सीईओ कंचनलता के अलावा सभी ब्लॉको से बीडीपीओ व पंचायत सचिव व जिला टास्क फोर्स के सदस्य मौजूद रहे।