मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव हथो, गुरथली और मोहल खेड़ा में निमंत्रण दिया

नरवाना के गांव हथो, गुरथली और मोहल खेड़ा में जननायक जनता पार्टी के 8वें स्थापना दिवस की आगामी रैली का निमंत्रण देने नरवाना प्रभारी पूर्व सिरसा लोकसभा प्रत्याशी एवं विधायक रमेश खटक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नरवाना हलका प्रभारी...
नरवाना के गांव हथो, गुरथली और मोहल खेड़ा में जजपा के 8वें स्थापना दिवस की रैली निमंत्रण के दौरान जजपा पदाधिकारी।-निस
Advertisement

नरवाना के गांव हथो, गुरथली और मोहल खेड़ा में जननायक जनता पार्टी के 8वें स्थापना दिवस की आगामी रैली का निमंत्रण देने नरवाना प्रभारी पूर्व सिरसा लोकसभा प्रत्याशी एवं विधायक रमेश खटक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नरवाना हलका प्रभारी ईश्वर नैन, नरवाना हलकाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयत, किसान सेल जिलाध्यक्ष तारा चहल, महिला प्रधान सीना बद्दोवाल, एससी सेल जिलाध्यक्ष शमशेर बद्दोवाल, अमर नैन, जगदीश गुरुसर, बिट्टू नैन, जगबीर मोर मेहर सिंह, रणबीर मालिक, अवतार, सोनू गोयत आदि साथी मौजूद रहे। गांव वालों ने रमेश खटक से आगामी रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पहुंचने का वादा किया। नरवाना प्रभारी पूर्व सिरसा लोकसभा प्रत्याशी एवं विधायक रमेश खटक ने जुलाना रैली के रिकॉर्ड तोड़ होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि आज तक जितनी भी रैलियां होती हैं, वह टेंट लगाकर होती हैं, लेकिन जजपा ने कभी टेंट लगाकर रैली नहीं की और इस बार भी सबसे बड़े पंडाल में रैली होगी। इस अवसर पर युवा जजपा नेता बिट्टू नैन ने कहा कि हरियाणा में महिला और पिछड़ों को आरक्षण जजपा ने दिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments