1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ में भाग लेने का आह्वान
कुरुक्षेत्र, 11 मार्च (हप्र)
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में यज्ञ सम्राट स्वामी हरिओम जी महाराज के सान्निध्य में 18 से 27 मार्च तक 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।
इस महायज्ञ में अधिक से अधिक धर्मप्रेमियों को जोड़ने के उद्देश्य से लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता केशव पार्क पहुंचे। उन्होंने यज्ञ सम्राट स्वामी हरिओम महाराज से महायज्ञ की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की और देशभर के सभी सनातन प्रेमियों, धर्म प्रेमियों से आह्वान किया कि वे सभी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 18 से 27 मार्च तक आयोजित होने जा रहे 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ का अवश्य हिस्सा बनें। गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता इस महायज्ञ की समिति के संरक्षक भी हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ सम्राट श्री हरिओम जी महाराज देशभर के 24 राज्यों में अब तक 101 महायज्ञ कर चुके हैं, इनका संकल्प भारतवर्ष में 108 महायज्ञ करने का है।
कुरुक्षेत्र में आयोजित महायज्ञ 102वां महायज्ञ होगा, जिसको लेकर देशभर के धर्मप्रेमियों में भारी उत्साह है। इस महायज्ञ में संपूर्ण भारतवर्ष से संत महात्मा, ऋषि, महंत, ब्राह्मण, सनातनी भक्तजन शामिल होंगे। इस महायज्ञ से पूरे विश्व में सनातन और शांति का संदेश जाएगा। इस मौके पर नगरपरिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, मुकेश वशिष्ठ, हरीश शर्मा, सुनील भारद्वाज, तुषार सैनी, दीपक चौहान, राजेश मुदगिल, राहुल राणा एडवोकेट लुखी, विक्रम कोका, अभिषेक जींद, नरेश बिशनगढ़, रघुबीर बिशनगढ़ व अनेक सनातन प्रेमी भी मौजूद रहे।
महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में पहुंचे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि केशव पार्क ने होने वाले महायज्ञ की सफलता और तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कुरूक्षेत्र शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा शहर के असंख्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
महायज्ञ के बारे में स्वामी हरिओम महाराज ने सभी को विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में मुकंद लाल सुधा, मोहन लाल अरोड़ा, दरबारा राम,
कवि बजाज, सुरेश सैनी, संजीव सीकरी, प्रेम नारायण अवस्थी, गगन कोहली, चेतन अटकान, सतीश गर्ग, शाम लाल सिंगला, मानक सिंह, पंकज खन्ना, सुधीर चुग, बिट्टू नैय्यर, शुभम सिंगला, अभिमन्यु वर्मा सहित असंख्य अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।