मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अम्बाला, 7 सितंबर (हप्र) गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में वाणिज्य विभाग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से एक दिवसीय निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोहित दत्त...
Advertisement

अम्बाला, 7 सितंबर (हप्र)

गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में वाणिज्य विभाग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से एक दिवसीय निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोहित दत्त के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को निवेश नीतियों के बारे में शिक्षित करना और शेयर बाजार के बारे में उनकी समझ को बढ़ाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन वाणिज्य विभाग (एसएफ) के प्रमुख डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने किया। सहायक प्रोफेसर जसमीता हांडा ने सत्र का प्रभावी ढंग से संचालन किया, जबकि सहायक प्रोफेसर रितिका ने तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में काम किया। सेबी के जाने-माने प्रशिक्षक सुनील कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने निवेश के विभिन्न पहलुओं को कवर करते हुए एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर के लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement