Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीकेआर जैन स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

अम्बाला शहर (हप्र) पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्र परिषद में विभिन्न पदों पर मनोनीत हुए। मास्टर प्रथम सहगल हेड बॉय, मास्टर प्रियांशु शर्मा वाइस हेड बॉय, कुमारी रवनीत कौर हेड गर्ल,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र)

Advertisement

पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्र परिषद में विभिन्न पदों पर मनोनीत हुए। मास्टर प्रथम सहगल हेड बॉय, मास्टर प्रियांशु शर्मा वाइस हेड बॉय, कुमारी रवनीत कौर हेड गर्ल, कुमारी अशप्रीत कौर वाइस हेड गर्ल व हेमनप्रीत सिंह सांस्कृतिक कप्तान बनाए गए। कमाक्षी भूटानी व गुरशान सिंह खेल कप्तान चुने गये और जशनप्रीत कौर उनका साथ देंगी। साहित्यिक क्लब का कार्यभार कप्तान प्रशांत पांडे व अविका जैन संभालेंगे और बैंड कप्तान के पद को कुमारी सांची ने सुशोभित किया। विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी के प्रधान धर्मपाल जैन, मनीष जैन मैनेजर, अमन जैन सचिव आद प्रबंधक समिति ने मनोनीत छात्रों को बधाई दी। प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने बताया कि विद्यालय की शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए छात्र परिषद का निर्माण किया जाता है, इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों व परिस्थिति विशेष में निर्णय लेने की क्षमता व प्रबंधन क्षमताओं का विकास करना है।

Advertisement
×