Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेशनल पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया

नेशनल पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में अलंकरण समारोह मनाया गया। समारोह की शुरुआत विधिवत रूप से विद्यालय प्रबंधक आरएस पुण्डीर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों के लिए आशीर्वाद मांगा गया। विशिष्ट अतिथियों मे विद्यालय प्रबंधक आरएस...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं अतिथि। -हप्र
Advertisement

नेशनल पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में अलंकरण समारोह मनाया गया। समारोह की शुरुआत विधिवत रूप से विद्यालय प्रबंधक आरएस पुण्डीर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों के लिए आशीर्वाद मांगा गया। विशिष्ट अतिथियों मे विद्यालय प्रबंधक आरएस पुण्डीर एवं निर्मल पुण्डीर व प्रधनाचार्य मनीषा गौतम, उपप्रधाचार्य आरना सिंह की उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद अलंकरण समारोह की शुरुआत हुई। इसमें निर्वाचित सदसयों को बैज और सैशे वितरण किये गए। विद्यालय निर्वाचित सदसयों में हैड बाॅय शिवांश काम्बोज, हैड गर्ल जानवी चौहान मुख्य आकर्षण के केंद्र थे। चारों सदनों से कैप्टन और वाइस कैप्टन को भी चयनित किया गया था। इसके बाद शपथ समारोह हुआ, जहां नवनिर्वाचित सदस्यों ने विद्यालय के मूल्यों को बनाये रखने और आपने कर्तव्यों को ईमानदारी, निष्पक्षता के साथ निभाने की शपथ ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×