मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेश से एमबीबीएस करने के बाद हरियाणा में इंटर्नशिप अनिवार्य

चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू) विदेशों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा में प्रेक्टिस से पहले अब दो से तीन साल की इंटर्नशिप कपनी होगी। अभी तक एक साल की ही इंटर्नशिप अनिवार्य थी। नेशनल मेडिकल कमीशन ने...
प्रतीकात्मक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू)

विदेशों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा में प्रेक्टिस से पहले अब दो से तीन साल की इंटर्नशिप कपनी होगी। अभी तक एक साल की ही इंटर्नशिप अनिवार्य थी। नेशनल मेडिकल कमीशन ने इस संदर्भ में आदेश दिए थे। कमीशन के आदेशों को हरियाणा में लागू किया गया है। इसके लिए हरियाणा मेडिकल काउंसिल की ओर से निर्देश जारी किए हैं। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही एमबीबीएस स्टूडेंट्स को डॉक्टर का दर्जा मिल सकेगा।

Advertisement

दरअसल, हरियाणा व देश के अन्य राज्यों में एमबीबीएस की पढ़ाई महंगी होने की वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी दूसरे मुल्कों का रुख करते हैं। रूस, चीन, यूक्रेन, किर्गिस्तान, फिलीपिंस, जार्जिया, इस्राइल व पोलैंड जैसे कई देशों में मेडिकल पढ़ाई सस्ती है। हरियाणा में एमबीबीएस की फीस बढ़ोतरी का विरोध भी हो चुका है। इसको लेकर बड़ा आंदोलन भी हो चुका है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में तो एमबीबीएस करने वाले विद्यार्थियों को और भी मोटी फीस चुकता करनी पड़ती है।

Advertisement