ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

International Yoga Day 2025 : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य समारोह के लिए हरियाणा तैयार, 70 हजार से अधिक ने कराया पंजीकरण

Haryana News : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य समारोह के लिए हरियाणा तैयार, 70 हजार से अधिक ने कराया पंजीकरण
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

हरियाणा आयुष विभाग ने 21 जून को पूरे राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के भव्य रूप से आयोजित करने की घोषणा की है। इस वर्ष का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जो लोगों में उत्साह और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के दूरदर्शी नेतृत्व में इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल एक दिवसीय कार्यक्रम के रूप में नहीं बल्कि राज्यव्यापी स्वास्थ्य आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह समारोह ‘योग युक्त- नशा मुक्त’ थीम पर केंद्रित है, जो समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और व्यसन मुक्त समाज बनाने के दोहरे उद्देश्यों को पुष्ट करता है। यह नारा सरकार के स्वस्थ, जागरूक और पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के व्यापक दृष्टिकोण से भी मेल खाता है।

अब तक हरियाणा के सभी जिलों से 70,000 से अधिक लोगों ने योग महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जिससे यह देश में सबसे बड़े योग दिवस समारोहों में से एक बन गया है। इस वर्ष के कार्यक्रम में सामूहिक योग सत्र, नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान और हरित योग वृक्षारोपण अभियान शामिल हैं, जो एक विशेष पहल है जो योग कार्यक्रमों के दौरान वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके शारीरिक स्वास्थ्य को पर्यावरणीय जिम्मेदारी से जोड़ती है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने नागरिकों से सक्रिय रूप से भाग लेने और इस आयोजन को एक जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के लिए इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइन नंबर - 9501131800 पर मिस्ड कॉल देकर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana AYUSH DepartmentHaryana GovernmentHaryana International Yoga Dayharyana newsHindi NewsInternational Yoga DayInternational Yoga Day 2025latest newsNayab GovernmentStatewide Yoga Festivalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार