अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सरिता ने झंडी दिखाकर यशस्विनी बाइक रैली को किया रवाना
सोनीपत, 18 अक्तूबर (हप्र)
देश के लोगों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की अलख जगाने और इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए सीआरपीएफ महिला पुलिस बल द्वारा निकाली जा रही यशस्विनी बाइक रैली को बुधवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सरिता मोर ने बतौर मुख्यातिथि झंडी दिखाकर सोनीपत से रवाना किया। यह बाइक रैली सोनीपत के बाद केएमपी के रास्ते बहादुगढ़ होते हुए गुरूग्राम पहुंचेगी।
पहलवान सरिता मोर ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को घर-घर तक पहुंचाने तथा इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए सीआरपीएफ महिला पुलिस बल द्वारा देश में निकाली जा रही बाइक रैली अपने आप में प्रशंसनीय है। आने वाले दिनों में इस रैली के सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बाइक रैली में भाग ले रही महिलाओं से हमारे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी इस अभियान से जुडक़र अपना सहयोग देंगे। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान ने कहा कि बेटियों को बचाने और पढ़ाने से ही समाज व देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मेरी खेलों में विशेष रूचि थी, इसलिए मेरे परिजनों ने खेल क्षेत्र में मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों का आह्ववान किया कि वे भी अपनी बेटियों को शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में आगे बढऩे में साथ दें ताकि वे भी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
सीआरपीएफ की उप-महानिरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सीआरपीएफ की महिला पुलिस बल द्वारा इस यशस्विनी बाइक रैली की शुरूआत 3 अक्तूबर को श्रीनगर से की गई थी, जिसका समापन 31 अक्तूबर को गुजरात के केवडिय़ा में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैचू ऑफ लिबर्टी पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी सीआरपीएफ द्वारा शिलांग और कन्याकुमारी से बाइक रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि ये बाइक रैली 10 हजार किलोमीटर की दूर तय कर एक साथ 31 अक्तूबर को गुजरात पहुंचेंगी।
इस मौके पर सीआरपीएफ के सोनीपत रेंज के उप महानिरीक्षक महेंद्र कुमार, बाइक रैली की नोडल अधिकारी तारा यादव सहित सीआरपीपएफ के अधिकारियों सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।