अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद ने सौंपा लोकसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट कार्ड
चंडीगढ़, 20 जुलाई (ट्रिन्यू)
अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने ओम बिरला को पारंपरिक सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई और वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल का चित्र भेंट किया।
प्रतिनिधिमंडल ने बिरला को किए जा रहे सामाजिक कार्यों, हरियाणा राज्य में समाज की एकजुटता, युवाओं के सशक्तीकरण और सांस्कृतिक चेतना के क्षेत्र में चल रहे अभियानों की जानकारी दी। ओम बिरला ने संगठन की सराहना करते हुए इन प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया, राष्ट्रीय महासचिव मनोज चहल, यूपी अध्यक्ष मनु चौधरी ‘दांतल’, हरियाणा अध्यक्ष सुरेश सिरोही ‘जैलदार’, हरियाणा संयोजक भवानी सिंह किरमारा, हरियाणा प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र बालियान व अन्य शामिल रहे।