Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक नवंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय ढुल सम्मेलन

शिक्षा, संस्कार और एकता पर रहेगा फोकस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में मीडिया से बात करते सर्व ढुल खाप अध्यक्ष हरपाल सिंह ढुल व अन्य।-हप्र
Advertisement

समाज में शिक्षा, संस्कार और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नवंबर को प्रात: 10 बजे से अमृत फार्म ढांड रोड, कैथल में अंतर्राष्ट्रीय ढुल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से शिक्षा एवं संस्कार को समर्पित पारिवारिक सम्मेलन होगा, जिसमें देश-विदेश से ढुल परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता चौ. हरपाल सिंह ढुल अध्यक्ष सर्व ढुल खाप एवं सर्व ढुल खाप कल्याण समिति द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों, शिक्षाविदों और युवाओं के बीच संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समाज के विकास की दिशा पर चर्चा होगी।

Advertisement

सम्मेलन में ढुल समाज के गौरवशाली इतिहास, वर्तमान उपलब्धियों और आने वाली पीढ़ियों के मार्गदर्शन के लिए योजनाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि इस सम्मेलन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि शिक्षा, सामाजिक सहयोग और भाईचारे की भावना को और प्रबल किया जा सके। कार्यक्रम में बच्चों व युवाओं के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सम्मान समारोह और प्रेरक भाषण आयोजित किए जाएंगे। पत्रकारों से बातचीत में चौ. हरपाल सिंह ढुल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के होनहार विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। इस मौके पर उनके साथ गांव पाई के सरपंच नरेश ढुल, प्रिंसिपल जोगिंद्र ढुल, सतबीर ढुल, डा. बलविंद्र ढुल, जगरूप ढुल, सतीश ढुल, एडवोकेट नरेश ढुल और बलकार ढुल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×