मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

65 देशों में एक साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय चूरमा दिवस : डॉ. नवीन भालसी

पानीपत,14 जुलाई (हप्र) अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नवीन नैन भालसी व हरियाणवी सुपर स्टार बिन्दर दनौदा ने सोमवार को एक साथ पानीपत आवास पर साथियों के साथ चूरमा बनाकर बताया कि दूसरा अंतर्राष्ट्रीय चूरमा दिवस इस वर्ष...

पानीपत,14 जुलाई (हप्र)

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नवीन नैन भालसी व हरियाणवी सुपर स्टार बिन्दर दनौदा ने सोमवार को एक साथ पानीपत आवास पर साथियों के साथ चूरमा बनाकर बताया कि दूसरा अंतर्राष्ट्रीय चूरमा दिवस इस वर्ष 65 देशों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर भारत के प्रमुख नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।

डॉ. नवीन नैन भालसी व बिन्दर दनौदा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी, इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सागरप्रीत हुड्डा, सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री जेपी दलाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष प्रतिनिधि वीरेंद्र बड़खालसा और जननेता गजेन्द्र फोगाट ने इस आयोजन पर बधाई संदेश दिए हैं।

लोकप्रिय गायक बिंदर दनोदा व डॉ. नवीन नैन भालसी ने एक साथ पानीपत आवास पर चूरमा बनाकर अंतर्राष्ट्रीय चूरमा दिवस मनाया। इसके अलावा हरियाणवी सुपरस्टार केडी द रॉकस्टार एवं खासा आला चाहर ने भी साथियों के साथ चूरमा बनाया। कार्यक्रम में एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के देशों के लोग शामिल हुए।

अंतर्राष्ट्रीय चूरमा दिवस के संयोजक एवं काउंसलर रोहित अहलावत इंग्लैंड (लंदन) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चूरमा दिवस की शुरुआत करके भारतीय संस्कृति की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने व खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने का बहुत अच्छा प्रयास किया है। डॉ. नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय चूरमा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे पारंपरिक खानपान, खासकर ग्रामीण भारत के विशिष्ट व्यंजनों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना है।