मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचएसबी में अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

हिसार, 25 मार्च (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) द्वारा अपनी बहुप्रतीक्षित अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को अपनी नवाचारपूर्ण व्यावसायिक रणनीतियों एवं उद्यमशीलता...
गुजविप्रौवि हिसार में प्रदर्शनी में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल्स का अवलोकन करते मुख्यातिथि प्रो. योगेश चाबा। -हप्र
Advertisement

हिसार, 25 मार्च (हप्र)

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) द्वारा अपनी बहुप्रतीक्षित अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को अपनी नवाचारपूर्ण व्यावसायिक रणनीतियों एवं उद्यमशीलता कौशल प्रस्तुत करने के लिए एक प्रभावी मंच प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी में 200 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विविध नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक बताया। उन्होंने बताया कि आज के तेजी से विकसित होते व्यावसायिक परिदृश्य में, विद्यार्थियों में एक वैश्विक दृष्टिकोण और समस्या-समाधान कौशल विकसित करना आवश्यक है। यह प्रदर्शनी उनके ज्ञान और रचनात्मकता को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिदृश्यों में लागू करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है।

Advertisement

मुख्य अतिथि डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा ने विद्यार्थियों की असाधारण रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक कौशल और रणनीतिक सोच की सराहना की। उन्होंने वैश्विक व्यापार ज्ञान के बढ़ते महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी वैश्वीकरण के इस दौर में विद्यार्थियों के लिए एक आवश्यक मंच प्रदान करती है। एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने विद्यार्थियों की समर्पण भावना और नवाचारशील सोच की सराहना की तथा कहा कि एचएसबी में, हमारा उद्देश्य ऐसा शिक्षण वातावरण विकसित करना है जो आलोचनात्मक सोच और उद्यमिता को प्रोत्साहित करें। एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने संस्थान की अनुभवात्मक शिक्षण की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को पुस्तकों से आगे सोचने और अपने ज्ञान को वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों पर लागू करने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे वे भविष्य के पेशेवर बनने के लिए तैयार होते हैं।

Advertisement
Show comments