मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी संरक्षण में किसानों को लूट रही बीमा कंपनियां : अभय चौटाला

12 जिलों में धान की बर्बाद फसल पर मुआवजा देने से कंपनियों का इनकार
अभय सिंह चौटाला
Advertisement
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया है कि हरियाणा में बारिश और बाढ़ से करीब 19 लाख एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है, लेकिन बीमा प्रीमियम कटवाने के बावजूद किसानों को राहत नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि 12 जिलों में बीमा कंपनियों ने धान की फसल के नुकसान पर जलभराव का नियम लागू न होने का हवाला देकर मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया है।

चौटाला ने कहा कि बीमा कंपनियों और भाजपा सरकार की मिलीभगत का सबसे बड़ा सबूत यह है कि जिन किसानों ने बीमा करवाया है, उनकी शिकायतें क्षतिपूर्ति पोर्टल पर स्वीकार ही नहीं हो रही। किसान जब खराब फसल का आवेदन करने जाते हैं तो पोर्टल खुद ही आवेदन अस्वीकार कर देता है। उन्होंने कहा कि हर साल यही हाल है। किसानों की जेब से बीमा कंपनियां हजारों करोड़ रुपये वसूल लेती हैं, लेकिन जब प्राकृतिक आपदा या मौसम की मार से फसल खराब होती है तो नियमों का बहाना बनाकर मुआवजा देने से इनकार कर दिया जाता है।

Advertisement

इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने अन्नदाता को चौतरफा मार दी है। फसल बर्बादी पर न सरकार मुआवजा देती है, न बीमा कंपनियां भुगतान करती हैं। खाद समय पर नहीं मिलती, अगर मिलती है तो ब्लैक में महंगी खरीदनी पड़ती है। किसानों को तरल यूरिया और गैर-जरूरी सामान जबरन थमाया जाता है। मंडियों में सरकारी तंत्र मिलीभगत कर किसानों से लूट करता है। नकली खाद और बीज खुलेआम बेचे जा रहे हैं।

 

Advertisement
Show comments