Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्यों में तेजी, जनता को राहत देने के लिए अफसरों को निर्देश

एक्शन मोड में कैबिनेट मंत्री
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के विभिन्न विभागों में सुधार लाने और जनता को तत्काल राहत देने की दिशा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, ऊर्जा मंत्री अनिल विज और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय पर बिना किसी समझौते के गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। यह निर्णय विभागों में हो रही देरी और समस्याओं को देखते हुए लिया गया, ताकि प्रदेश में विकास गति पकड़ सके और जनता को राहत मिल सके। मंत्रियों ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें और सभी कार्यों में निष्कलंक कार्यक्षमता सुनिश्चित करें।

Advertisement

अनिल विज- ऊर्जा मंत्री

बिजली आपूर्ति और चोरी रोकने की योजनाएं

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बिजली विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में 2 घंटे में और शहरी क्षेत्रों में 1 घंटे में बिजली आपूर्ति पुनः शुरू होनी चाहिए। बिजली आपूर्ति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विज ने बिजली चोरी पर रोक लगाने और लाइन लॉस कम करने के आदेश भी दिये।

*बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।

*बिजली चोरी रोकने के लिए तकनीकी उपायों को अपनाने और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना।

*पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख नए कनेक्शन देने का लक्ष्य और मार्च 2025 तक इसे पूरा करने की योजना।

*ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर तुरंत मरम्मत करने का निर्देश।

राव नरबीर सिंह- उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री

औद्योगिक विकास में तेजी लाने पर जोर

चंडीगढ़ में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने एचएसआईडीसी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए, खासकर पिछड़े क्षेत्रों में नई टाउनशिप विकसित करने के निर्देश दिए।

*उद्योगों की स्थापना के लिए सभी अनुमतियों की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए।

*गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी की डीपीआर तैयार करने में तेजी लाने के आदेश।

*एचएसआईडीसी के इंजीनियरिंग विंग को गुणवत्ता जांच के लिए लैब स्थापित करने के निर्देश।

*विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए नियमित निरीक्षण की व्यवस्था।

श्याम सिंह राणा-कृषि मंत्री

डीएपी आपूर्ति और किसानों को राहत

रबी सीजन में खाद की कमी न हो, इस उद्देश्य से कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि फसल उत्पादन में किसी प्रकार की बाधा न आए। मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय से किसान डीएपी की कमी के कारण चिंतित थे, लेकिन अब 3 से 11 नवंबर तक 46,495 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति का आदेश दिया गया है।

*28,670 मीट्रिक टन डीएपी का भंडार पहले से ही तैयार है और बाकी खाद निर्धारित समय में आपूर्ति कर दी जाएगी।

*किसानों को आग्रह किया कि पैनिक खरीदारी से बचें और जितनी जरूरत हो उतनी ही खरीदें, ताकि सभी को समय पर खाद मिल सके।

*डीएपी के अलावा, अन्य आवश्यक खादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

श्रुति चौधरी-महिला एवं बाल विकास मंत्री

स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता पर जोर

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने अपने विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जमीनी स्तर पर योजनाओं को सक्रियता से क्रियान्वित करें। मंत्री ने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर जोर दिया और उन्हें विटामिन डी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों और महिलाओं के पोषण संबंधी आवश्यकताओं का ध्यान रखे।

*महिलाओं और बच्चों के पोषण संबंधी जरूरतों पर विशेष ध्यान दें।

*विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विभाग की वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करने का आदेश दिया, ताकि लोग योजनाओं का सही लाभ उठा सकें।

*आंगनबाड़ी वर्करों को जल संरक्षण, पराली जलाने से रोकने, और पर्यावरण सुरक्षा के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

विपुल गोयल-निकाय मंत्री

फरीदाबाद के विकास कार्यों पर सख्त रुख

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों और ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित परियोजनाओं में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए और तय समय सीमा में कार्य पूरे किए जाएं। मंत्री ने मल्टी-लेवल पार्किंग, सीवरेज परियोजनाओं, और जलभराव की समस्याओं के लिए तत्काल उपायों का आदेश दिया।

*सड़कों और परिवहन सुविधाओं के विकास कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं।

*सीवरेज और जलभराव की समस्याओं के समाधान योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश।

*एसटीपी के पानी का सिंचाई में उपयोग करने के लिए विशेष योजना तैयार करने का आदेश दिया।

*फरीदाबाद में बेहतर आवागमन और बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए।

राजेश नागर-खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

राशन आपूर्ति में पारदर्शिता पर जोर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट राशन कार्ड और तकनीकी सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि जनता के अधिकारों का हनन न हो।

*राशन वितरण प्रणाली में तकनीकी सुधार लाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।

*उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर और त्वरित समाधान तंत्र लागू करने के निर्देश।

Advertisement
×