टैंक की सफाई न होने पर निगम अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश
बैठक में रखीं 13 में से 10 शिकायतों का मौके पर किया निपटान
अम्बाला शहर, 8 जुलाई (हप्र)
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मंगलवार को अम्बाला शहर के पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। एजेंडे के तहत मंत्री ने 13 शिकायतों को सुना और 10 का मौके पर समाधान किया। बाकि 3 शिकायतों के समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। दिए गए। कैबिनेट मंत्री ने एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए कड़े तेवर दिखाए और नगर निगम के एक अधिकारी का नाम लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा, लेकिन बाद में उन्होंने लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। दरअसल, शाॅलीमार काॅलोनी निवासी चंचल रानी ने शिकायत दी थी कि उसके घर के बाहर सड़क पर टॉयलेट टैंक बना हुआ है और उसकी सफाई नहीं की गई। जिससे बदबू व उसके घर के कमरों में सीलन आ गई है। बैठक में नगर निगम द्वारा प्रार्थी का संतुष्टि जाहिर करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया, लेकिन संबंधित विभाग की ब्रांच का कोई कर्मचारी मौजूद न होने पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिसकी भी लापरवाही है, उसे शॉकाज नोटिस जारी किया जाए और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
मंत्री ने गांव रतनहेड़ी की निर्मला देवी के प्लाॅट पर किए कब्जे को लेकर उक्त जगह का नगर परिषद सचिव को मुआयना करने का निर्देश दिया और रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को सौंपने को कहा। ओम वेलफेयर सोसायटी हिसार के प्रधान पुनीत गोयल ने शिकायत में गुरु नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट मुलाना के ट्रस्टियों द्वारा एमओयू करते हुए सोसायटी में 11.50 लाख करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कहा कि इस मामले में जिन भी लोगों की संलिप्तता मिलती है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल करें। बैठक शुरू होने से पहले मंत्री ने कष्ट निवारण समिति के नवनियुक्त सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि सभी जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को दूर करने में भूमिका निभाएं। मौके पर डीसी अजय सिंह तोमर, एसपी अजीत सिंह शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, पूर्व विधायक डाॅ. पवन सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा माैजूद रहे।
डी प्लान से संबंधित समिति की बैठक ली
मंत्री गंगवा ने डी-प्लान के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। एडीसी महेन्द्र पाल ने मंत्री को बताया कि इस वर्ष विकास कार्यों के लिए 17 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विकास कार्यों के तहत जो राशि जारी की जाएगी वह नगर निगम, नगर परिषद व गांवों के विकास कार्यों के लिए दी जाएगी। मंत्री ने पिछले वर्ष के तहत जो कार्य किसी कारणवश नहीं हो पाए थे, उन कार्यो को भी बेहतर समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए।