ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

हिसार, 18 फरवरी (हप्र) उपायुक्त अनीश यादव ने जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित विभाग को सख्ती करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनीश यादव ने जिला...
Advertisement

हिसार, 18 फरवरी (हप्र)

उपायुक्त अनीश यादव ने जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित विभाग को सख्ती करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनीश यादव ने जिला स्तरीय खनन कमेटी की मासिक बैठक ली है। बैठक में खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बिना ई-रवाना पास के खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाये। बैठक में जनवरी महीने में की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी उपायुक्त अनीश यादव ने खनन विभाग के अधिकारियों से लिया। खनन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष बताया कि 4 वाहनों को पकड़ा गया था। दो वाहनों पर 8 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए राशि को जमा करवाया गया है। वहीं, 2 वाहनों के संबंध में एफआईआर की गयी। उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि टोल प्लाजा पर चैकिंग को और बढ़ाया जाये। इसके साथ ही भारतोल के लिए टोल प्लाजा पर लगे उपकरणों को भी दुरूस्त करवाया जाए। बैठक में खास तौर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी से संबंधित अधिकारियों को भी इस बारे में निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बरवाला के एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन, एनएचएआई मैनेजर ललित कुश सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement