मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Instagram Obscenity जींद में महिला के इंस्टाग्राम पर डाली अश्लील फोटो, गुरुग्राम निवासी युवक पर केस दर्ज

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि जींद, 6 मई Instagram Obscenity अलेवा क्षेत्र की एक महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर...
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि

जींद, 6 मई

Advertisement

Instagram Obscenity अलेवा क्षेत्र की एक महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम निवासी एक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अज्ञात व्यक्ति लगातार अश्लील सामग्री भेज रहा था और उसे टैग कर रहा था। इससे उसकी प्रोफाइल पर भी वह सामग्री दिखने लगी, जिससे उसकी बदनामी हो रही थी। पहले थाने में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपी के हौसले बढ़ते गए।

महिला का कहना है कि बार-बार की अश्लील हरकतों से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी थी। एसपी को शिकायत देने के बाद सदर थाना पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की गई।

साइबर सेल की मदद से जब आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी को ट्रेस किया गया, तो उसका संबंध गुरुग्राम निवासी एक युवक योगेश से मिला। पुलिस ने योगेश के खिलाफ आईटी एक्ट समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Cyber ​​CrimeHaryana PoliceInstagram ObscenityIT Actjind newsOnline HarassmentSocial Media Misuseआईटी एक्टइंस्टाग्राम अश्लीलताजींद समाचारमहिला उत्पीड़नसाइबर अपराधसोशल मीडिया अपराधहरियाणा पुलिस