Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इनेलो की छात्र विंग आईएसओ की राज्य कार्यकारिणी घोषित

संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के छात्र विंग आईएसओ के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कसवां ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला से विचार विमर्श करके छात्र विंग आईएसओ की प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के छात्र विंग आईएसओ के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कसवां ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला से विचार विमर्श करके छात्र विंग आईएसओ की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, जिला प्रधान एवं यूनिवर्सिटी के प्रधान नियुक्त किए। इसके साथ ही युवा प्रकोष्ठ की दूसरी सूची जारी की है। आईएसओ प्रदेश कार्यकारिणी में बब्ल विर्क को प्रदेश का वरिष्ठ उपप्रधान, मावी गुर्जर को प्रधान महासचिव, सुनील कादयान, भूपेंद्र ढुल, मोहित बेलरखा, अमित ताखर और इदू खान को उपप्रधान, दिनेश कसवां, साहिल रोज, नवीन खानपूर, बॉबी तेवतिया, मोनू कटारिया और योगेश गरूआ को महासचिव, राहुल पंचाल, कृष्ण सहरावत, जतिन मेहता, चेतन शर्मा, अमन नैन, नवीन घनघस, प्रदीप राजपूत, आकाश ढाका, सागर राजपूत और साहिल नेहरा को सचिव बनाया गया है।

इसी तरह अजय चौधरी को सिरसा, गौरव बेनीवाल को फतेहाबाद, सुखी मंगाली को हिसार, ऋतिक सांगवान को भिवानी, अभिषेक फोगाट को दादरी, एलिश यादव को रेवाड़ी, सागर चौधरी को यमुनानगर, सचिन चांदला को पंचकूला, समरित बरोली को अंबाला, सौरभ गुरूसर को जींद, रक्षित मंधान को करनाल, सुमित गुलिया बुरशाम को पानीपत, जोनी बंसल को सोनीपत, कार्तिक गुर्जर को गुरुग्राम, प्रणव दीक्षित को फरीदाबाद तथा पवन तेवतिया को पलवल का जिलाध्यक्ष बनाया है।

Advertisement

पार्टी ने दिपांशु को कैथल और सवालेह अजीज को नूंह का जिला अध्यक्ष बनाया गया। ज्योति बेनीवाल को सिरसा जिला की आईएसओ की महिला प्रधान नियुक्त किया। वहीं अंकित को जींद और मुशरफ सरपंच को नूंह जिला का इंचार्ज एवं कुलविंद्र सिंह को यमुनानगर जिला का चेयरमैन बनाया। मंदीप भिंचर को देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा का प्रधान और आजाद बेनीवाल को चेयरमैन बनाया गया। अक्षित पूनिया को गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार का प्रधान एवं हर्ष बागड़ी को उपप्रधान और दीपक डागर को एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक का प्रधान बनाया है।

Advertisement
×