इनेलो की पानीपत शहरी हलके की कार्यकारिणी की घोषणा
पानीपत, 21 जून(हप्र)
इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी व शहरी जिला अध्यक्ष कपिल बुद्धिराजा ने शनिवार को सनौली रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पानीपत शहरी हलके की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कुलदीप राठी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सहित शीर्ष नेतृत्व से विचार-विमर्श करके इनेलो के मेहनती, निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में जिम्मेवारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि अंकित गाबा को पानीपत शहरी हलका अध्यक्ष, अनिल खटीक बस्ती व हीरा मल्होत्रा को उपप्रधान, अमित खैंची व प्रतीक बहल को महासचिव, रजत गाबा को मीडिया प्रभारी, आशीष बजाज को प्रवक्ता, गौरव तसाम, ऋतिक बाबा, दिलशाद व लक्ष्य पाहवा को सचिव, अंशुल गुलाटी, विकास खिल्लन, गौरव अरोडा, साहिल लूथरा व दीपक को सहसचिव बनाया गया है।
इसके अलावा पंकज कथूरिया, बाल किशन खुराना, हरीश सोनी, प्रिंस श्रीवास्तव, बंटी गुलाटी, जगपाल पहलवान, राकेश खन्ना, रविंद्र गोस्वामी, प्रवीन रोहिला व सुमित को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। शहरी जिला अध्यक्ष कपिल बुद्धिराजा ने बताया कि समालखा शहर में भी जल्द ही मजबूत टीम का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर इसराना हलका अध्यक्ष राजेंद्र जागलान, कृष्ण भौक्कर व कौसल अली आदि मौजूद रहे।
इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से देश व प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है। राठी ने इनेलो छोड़कर दूसरी पार्टियों में गये या घर बैठे कार्यकर्ताओं के सवाल पर कहा कि पार्टी के पुराने साथी फिर से इनेलो में आ रहे हैं और स्वर्गीय चौ. देवीलाल के जन्मदिन पर 25 सितंबर को होने वाली रैली में प्रदेश के अनेक बड़े नेता फिर से इनेलो में शामिल होंगे।