इनेलो की पानीपत ग्रामीण हलके की कार्यकारिणी घोषित
इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण हलके की कार्यकारिणी घोषित की। उन्होंने तहसील कैंप के विकास नगर स्थित ग्रामीण हलका अध्यक्ष शमशेर देशवाल के स्कूल में आयोजित मीटिंग में कार्यकारिणी की घोषणा की। शमशेर देशवाल को हलका अध्यक्ष, वरिष्ठ उप प्रधान विकास मलिक, उप प्रधान चांद सिंह, सुदामा सैनी, गुरमीत सिंह, संदीप, सुरेंद्र सेन, नरेंद्र कादियान, सनी बत्रा व बिंदर को बनाया गया है तो वहीं सुरेंद्र बांगड़ को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। धर्मेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, विजय ढांडा, रवि, रवि कश्यप, सुनील, दिलबाग सिंह, रूपक मलिक व कृष्ण को महासचिव बनाया गया, जबकि रामफल संधू, वेद सिंह, अनिल, हेमंत सपड़ा, सतबीर, राजकुमार, दीपक, किशन व जयदीप को सचिव बनाया गया। सुरेश कुमार को संगठन सचिव, बलराज बबैल को प्रचार सचिव व अंकित गोयल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने कुरुक्षेत्र में अम्बाला जोन के इनेलो के प्रशिक्षण शिविर में पदाधिकारियों को भाग लेने का भी निमंत्रण दिया। बैठक में कपिल बुद्धिराजा, रणधीर जांगड़ा देहरा, सतपाल अलूपुर, हेमराज जागलान, राजेंद्र जागलान, महेंद्र कलसन, कृष्ण भौक्कर व साहिल देशवाल मौजूद रहे।