Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इनेलो की पानीपत ग्रामीण हलके की कार्यकारिणी घोषित

इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण हलके की कार्यकारिणी घोषित की। उन्होंने तहसील कैंप के विकास नगर स्थित ग्रामीण हलका अध्यक्ष शमशेर देशवाल के स्कूल में आयोजित मीटिंग में कार्यकारिणी की घोषणा की। शमशेर देशवाल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में इनेलो की बैठक में मंचासीन जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी, हलका ग्रामीण प्रधान शमशेर देशवाल व अन्य। -हप्र
Advertisement

इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण हलके की कार्यकारिणी घोषित की। उन्होंने तहसील कैंप के विकास नगर स्थित ग्रामीण हलका अध्यक्ष शमशेर देशवाल के स्कूल में आयोजित मीटिंग में कार्यकारिणी की घोषणा की। शमशेर देशवाल को हलका अध्यक्ष, वरिष्ठ उप प्रधान विकास मलिक, उप प्रधान चांद सिंह, सुदामा सैनी, गुरमीत सिंह, संदीप, सुरेंद्र सेन, नरेंद्र कादियान, सनी बत्रा व बिंदर को बनाया गया है तो वहीं सुरेंद्र बांगड़ को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। धर्मेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, विजय ढांडा, रवि, रवि कश्यप, सुनील, दिलबाग सिंह, रूपक मलिक व कृष्ण को महासचिव बनाया गया, जबकि रामफल संधू, वेद सिंह, अनिल, हेमंत सपड़ा, सतबीर, राजकुमार, दीपक, किशन व जयदीप को सचिव बनाया गया। सुरेश कुमार को संगठन सचिव, बलराज बबैल को प्रचार सचिव व अंकित गोयल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने कुरुक्षेत्र में अम्बाला जोन के इनेलो के प्रशिक्षण शिविर में पदाधिकारियों को भाग लेने का भी निमंत्रण दिया। बैठक में कपिल बुद्धिराजा, रणधीर जांगड़ा देहरा, सतपाल अलूपुर, हेमराज जागलान, राजेंद्र जागलान, महेंद्र कलसन, कृष्ण भौक्कर व साहिल देशवाल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×