Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिरसा में इनेलो कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि एक ओर पूरे प्रदेश में किसान वर्ग सरकारी की उनके प्रति बरती जा रही लापरवाही व उदासीनता पर त्राहि-त्राहि कर रहा है, वहीं सरकार झूठे स्तर पर कम की गई जीएसटी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में विरोध प्रदर्शन करते इनेलो कार्यकर्ता।-हप्र
Advertisement

डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि एक ओर पूरे प्रदेश में किसान वर्ग सरकारी की उनके प्रति बरती जा रही लापरवाही व उदासीनता पर त्राहि-त्राहि कर रहा है, वहीं सरकार झूठे स्तर पर कम की गई जीएसटी का उत्सव मना रही है, जो महज छलावा और निंदनीय है। वे सोमवार को जिले के किसानों के समर्थन में इनेलो की जिला कार्यकारिणी की ओर से राज्यपाल के नाम उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन सौंपने से पूर्व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान व दु:खी है और इससे छुटकारा चाहता है। इसी कड़ी में जहां किसानों को पिछले दिनों बेमौसमी बरसात और बाढ़ का सामना करना पड़ा था, जिससे उनकी अधिकांश फसल पूरी तरह से चौपट हो गई। मगर इस संवेदनहीन सरकार की ओर से अभी तक न तो नष्ट हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई गई है और न ही उन्हें मुआवजा दिया गया है। विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि अभी तक कुल कितनी फसल का नुकसान हुआ है। इस धरने व रोष प्रदर्शन में इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा के अलावा इनेलो महिला विंग की जिलाध्यक्ष सुभद्रा शीलू, कालांवाली हलकाध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिंदु, ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष होशियार सिंह खोड, रानियां हलकाध्यक्ष हरमीत सिंह पंडोरीवाला, इनेलो नेता कुलदीप गोदारा, कश्मीर सिंह करीवाला, प्रवक्ता महावीर शर्मा, धर्मवीर नैन, प्रदीप मेहता एडवोकेट, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली, माणिक मेहता एडवोकेट, नरेंद्र मेहता, सूरजभान बोमरा, सुरेंद्र सिद्धु आदि अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×