बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में इनेलो एक को पंचकूला में करेगी प्रदर्शन
कैथल, 28 जून (हप्र)
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि अगर 30 जून तक भाजपा सरकार ने बिजली की बढ़ाई दरें कम नहीं की तो इनेलो 1 जुलाई को सेक्टर 6 स्थित शक्ति भवन पंचकूला में जोरदार प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, विधायक अदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चौटाला, संगठन सचिव उमेद लोहान, महिला और युवा प्रकोष्ठ समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। माजरा ने कहा कि बेहिसाब बढ़ रही महंगाई के दौर में भाजपा सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाकर प्रदेश की जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली दरों के 3 सलेब बदलकर 9 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक बढ़ा दीं। पहले जो बिल 900 रुपये आता था वो अब 3600 रुपये आएगा। भाजपा के 11 साल के शासन में लगातार बिजली के रेट बढ़े हैं। चुनावों में वोट लेेने के लिए भाजपा ने कई वादे किए थे, जिसमें बिजली सस्ती देने का वादा भी शामिल था, लेकिन अब सभी वादे भूल गई।