भाखड़ा का हरियाणा के हिस्से का पूरा पानी छोड़े जाने का इनेलो ने किया स्वागत
चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू) इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने पंजाब द्वारा भाखड़ा का हरियाणा के हिस्से का पूरा पानी छोड़े जाने का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का संघर्ष रंग लाया है और यह हरियाणा की जनता...
Advertisement
चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू)
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने पंजाब द्वारा भाखड़ा का हरियाणा के हिस्से का पूरा पानी छोड़े जाने का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का संघर्ष रंग लाया है और यह हरियाणा की जनता की जीत है। पानी न मिलने की वजह से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद और कैथल जिला के लोगों और पशुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था और पानी की किल्लत से त्राहि-त्राहि मच गई थी। पंजाब की आप पार्टी की सरकार द्वारा पानी बंद करने का फैसला बेहद संकीर्ण सोच का परिचायक था। अपने हिस्से का पानी लाने के लिए इनेलो पार्टी ने संघर्ष का रास्ता चुनते हुए पंजाब को उन्ही की भाषा में जवाब देने का ऐलान भी कर दिया था।
Advertisement
Advertisement
×