मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रैक्टरों व जेसीबी के साथ सड़क पर उतरी इनेलो

फसलों के नुकसान का 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की रखी मांग
कैथल लघु सचिवालय में तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन देते प्रदेश महासचिव प्रदीप गिल व अन्य।-हप्र
Advertisement

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने किसानों के हितों की रक्षा को लेकर सोमवार को कैथल में एक बड़ा आंदोलन किया। इनेलो नेता व कार्यकर्ता जेसीबी मशीन, ट्रैक्टरों सहित सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। बाढ़ और जलभराव के कारण खरीफ की फसलों को हुए भारी नुकसान, पशुओं की मौत, खाद की किल्लत, एमएसपी पर धांधली और मुआवजा न मिलने के विरोध में इनेलो कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के नेतृत्व में जवाहर पार्क से लघु सचिवालय तक एक विशाल रोष मार्च निकाला। प्रदर्शन में सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टरों, जेसीबी मशीनों और झंडों के साथ भाग लिया। पूरे रास्ते किसान किसानों को न्याय दो, खराबे का मुआवजा दो, डीएपी-यूरिया की किल्लत दूर करो, एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करो जैसे नारे लगाते रहे। प्रदर्शन के कारण शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित हो गया। मार्च के बाद इनेलो प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष के नाम तहसीलदार कैथल को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

ज्ञापन में कहा गया कि हरियाणा की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पूरी तरह से जल पर निर्भर है, लेकिन इस वर्ष जुलाई से सितंबर तक हुई अत्यधिक बारिश और जलभराव की निकासी में सरकार की लापरवाही के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के 12 जिलों में साढ़े चार लाख किसानों की लगभग 19 लाख एकड़ फसल बर्बाद हुई है, जबकि करीब 6000 गांव जलभराव और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बावजूद इसके सरकार द्वारा अब तक किसी भी प्रभावित किसान को मुआवजा नहीं दिया गया है, न ही जलभराव की स्थायी समस्या का समाधान किया गया है।

प्रदेश महासचिव प्रदीप गिल ने मांग की कि सरकार किसानों को कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा प्रदान करे ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और वे आगामी रबी फसल की बुआई कर सकें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव प्रदीप गिल, युवा नेता अमनदीप माजरा, जाट शिक्षा संस्थान के सचिव रश्मि ढुल, जिला अध्यक्ष अनिल तंवर, जिला संयोजक मोनू बालू, युवा अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा पुजारी, जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रघुबीर शिमला, किसान सैल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र राणा, लीगल सेल के अध्यक्ष शशी वालिया, ओबीसी ज़िलाध्यक्ष सोनू वर्मा, एससी सैल के जिलाध्यक्ष भूप सिंह नैना, व्यापार सैल के जिलाध्यक्ष प्रवीन चौधरी, सतीश गर्ग, पूनम, नेपाल हाबड़ी, काला प्योदा, बलजीत मानस, नवदीप सीड़ा, भूप सिंह करोड़ा, रोहित कुंडू, बलकार, सुरजीत पबनावा आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments