इनेलो ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की अगुआई में किया प्रदर्शन
हरियाणा में किसानों को खरीफ की फसलों एवं पशुओं के हुए नुकसान की समुचित भरपाई एवं किसानों की अन्य समस्याओं फसलों की एमएसपी पर खरीद व डीएपी यूरिया खाद की समय पर आपूर्ति को सुनिश्चित करने को लेकर आज इनेलो कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, इनेलो महासचिव मंगत राम सैनी की अगुआई में जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल हरियाणा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा की कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जल एक जीवन रेखा है, परंतु इस वर्ष जुलाई सितंबर महीने में औसत से अत्यधिक बारिश और जल भराव की निकासी एवं बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम को समय पर सरकार द्वारा सुचारु रूप से क्रियान्वित न करने व समय पर ध्यान न देने की वजह से पूरे हरियाणा में खरीफ की फसलों को बहुत भारी नुकसान हुआ है, जिससे 12 जिलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। इस कारण लगभग साढ़े चार लाख किसानों की 19 लाख एकड़ फसलों का नुकसान हो गया है। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकारी मशीनरी बाढ़ नियंत्रण रखने में पूरी तरह नाकाम रही। इस कारण प्रदेश के लगभग 6000 गांव प्रभावित हुए हैं।
