मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इनेलो ने लघु सचिवालय के सामने किया विरोध  प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसान बिजेंद्र हत्या मामला : हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग
पानीपत में लघु सचिवालय में एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपते रामपाल माजरा, सुनैना चौटाला, अर्जुन चौटाला व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 10 जून (हप्र)

इनेलो ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सामने ऐलिवेटिड फ्लाईओवर के नीचे गांव निजामपुर के किसान बिजेंद्र की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके उपरांत पानीपत के एसडीएम मनदीप कुमार को प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक आदित्य देवी लाल, विधायक अर्जुन चौटाला, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला, उमेद लोहान, प्रकाश भारती, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, रामफल कुंडू, रेखा राणा व बलवंत मायना, महिला प्रदेशाध्यक्ष तनुजा कश्यप, जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी, किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव प्रेम सिंह भालसी, व्यापार सैल के संयोजक रणबीर देशवाल व धर्मवीर पाढा ने मृतक किसान के परिवार को न्याय देने व तुरंत सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Advertisement

प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि गांव निजामपुर में किसान बिजेंद्र को जिंदा जलाने की घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया। किसान ने मरने से पहले बयान में आरोपियों का नाम लिया था, इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में कहा कि सरकार को प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर जघन्य अपराधियों पर नकेल लगानी चाहिए। इनेलो ने सरकार को नींद से जगाने के लिये यह प्रदर्शन किया है। इनेलो मांग करती है कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के सीटिंग जज से करवाई जाए ताकि निष्पक्ष जांच होकर पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। किसान बिजेंद्र के परिवार को 2 करोड़ रुपए का मुआवजा व परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी योग्यतानुसार दी जाए। मंच संचालन कृष्ण भौक्कर ने किया। प्रदर्शन में इनेलो नेता मनोज जौरासी, राजेन्द्र जागलान, राजेश झट्टीपुर, शमशेर देशवाल, कपिल बुद्धिराजा, रामकुमार नंबरदार, नवीन नैन भालसी, ओमप्रकाश शेरा, अजमेर नौल्था, वैभव देशवाल एडवोकेट व किसान नेता सोनू मालपुरिया मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News