ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

इनेलो ने पानीपत जिला में किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

पानीपत, 28 जनवरी (हप्र) इनेलो ने रविवार को पानीपत जिला में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया, जोकि 15 फरवरी तक जिला के चारों हलकों में चलाया जाएगा। कार्यकारी जिला प्रधान एवं पानीपत शहरी हलके के प्रभारी डा. राजपाल के नेतृत्व...
पानीपत के इसराना हलके में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते जिला प्रधान हेमराज जागलान व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 28 जनवरी (हप्र)

इनेलो ने रविवार को पानीपत जिला में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया, जोकि 15 फरवरी तक जिला के चारों हलकों में चलाया जाएगा। कार्यकारी जिला प्रधान एवं पानीपत शहरी हलके के प्रभारी डा. राजपाल के नेतृत्व में शहर में तहसील कैंप से अभियान की शुरुआत की गई। इसमें डा. राजपाल, रणबीर देशवाल, कपिल बुद्धिराजा, शमशेर देशवाल, प्रवीन तोमर, अमित खैंची व सुबे सिंह की टीम द्वारा घर-घर जाकर नये लोगों को इनेलो से जोड़ने का काम किया। वहीं, डा. राजपाल ने कहा कि इनेलो के सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में भारी जोश है और स्वयं ही लोग इनेलो में शामिल होना चाहते है।

Advertisement

वहीं, इसराना हलके में जिला प्रधान हेमराज जागलान के नेतृत्व में गांव पुठर व मांडी में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर हलका प्रधान लखपत, कपिल काबडी, महेंद्र कल्सन, बलवान बाल्मीकि, अमन मांडी, महाबीर नंबरदार, पकंज मलिक, बिजेंद्र सुताना आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News