ताऊ देवीलाल के अनुयायियों का संगठन है इनेलो : रामपाल माजरा
पानीपत, 18 अप्रैल (हप्र)
इनेलो के सेक्टर 13-17 स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने की। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने शिरकत की।
रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो ताऊ देवीलाल के अनुयायियों का संगठन है। इनेलो कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति में हताश नहीं होता और निरंतर जनता के बीच रह कर लोगों की सेवा करने का काम करता है। कुलदीप राठी ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ें और जो कार्यकर्ता किसी कारणवश पार्टी से दूर हो गए थे, उन्हें भी मनाया जाएगा। बैठक में राज्य सचिव हेमराज जागलान, धर्मबीर पाढा, राजेंद्र जागलान, मनोज जौरासी, रामकुमार नंबरदार, राजेश झट्टीपुर, लखपत रोड, कपिल बुद्धि राजा, नरेंद्र मोर, सुनीता शर्मा, प्रवीण मलिक, जगदीश एसडीओ, शमशेर देशवाल व रणधीर जांगड़ा मौजूद रहे।