Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

INLD : इनेलो ने की गुरुग्राम जोन के 31 हलका अध्यक्ष और झज्जर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति, सतपाल पहलवान को सौंपी जिम्मेदारी

INLD : इनेलो ने की गुरुग्राम जोन के 31 हलका अध्यक्ष और झज्जर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति, सतपाल पहलवान को सौंपी जिम्मेदारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 18 मई।

Advertisement

INLD : संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने गुरुग्राम जोन के 31 हलका अध्यक्ष और झज्जर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की। सतपाल पहलवान को झज्जर का जिलाध्यक्ष बनाया है। इसी तरह से रमेश शिलानी को बादली, बलराज खरड़ को बेरी, राजेंद्र उर्फ पप्पू कानोदा को बहादुरगढ़, निदेश कुमार को रोहतक, जयसिंह शिमली को कलानोर, वेदप्रकाश को महम, सतीश नांदल को किलोई तथा वरुण गांधी को रेवाड़ी हलके का प्रधान बनाया है।

सुमेर सरपंच को बावल, कुलदीप यादव को कोसली, नरेंद्र सैनी को गुरुग्राम, अटलवीर कटारिया को बादशाहपुर, चरण सिंह डागर को सोहना, राजसिंह पपली सरपंच को पटौदी, प्रदीप दहिया को राई, बलवान दहिया नंबरदार को खरखोदा, बिट्टू मास्टर को सोनीपत, बिजेंद्र शेखपुरा को गन्नौर, गोपाल जाजी को गोहाना, सुरेंद्र सिरसाढ को बरोदा, इब्राहिम पहलवान को नुंह, असरु को पुनहाना, इकबाल को फिरोजपुर झिरका, बलदेव देशवाल को पलवल, कमलजीत को होडल, वेद सहरावत पहलवान को हथीन, मुकेश सैनी को फरीदाबाद ओल्ड, सुरेश वर्मा को बल्लभगढ़, ओमदत्त तंवर को तिगांव, कुलदीप सिंह को एनआईटी, संजय तंवर को पिरथला का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Advertisement
×