मानसून सत्र में इनेलो का हल्लाबोल, 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए
अदित्य देवीलाल ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए 16 तीखे सवाल दागे हैं। इनमें नशे के कारोबार पर कार्रवाई से लेकर एचपीएससी-एसएससी में कथित पेपर लीक, जीएसटी में हजारों करोड़ का कथित घोटाला, किसानों पर कर्ज, उद्योगों के पलायन, शहरों में कूड़ा घोटाला, भू-माफियाओं पर सरकार की चुप्पी और आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया की धांधलियां जैसे मुद्दे शामिल हैं।
रानियां विधायक अर्जुन चौटाला ने सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए 9 तारांकित और 6 अतारांकित प्रश्न लगाए हैं। इनमें प्रदेश पर बढ़ते कुल कर्ज, किसानों पर कर्ज का बोझ, जीएसटी घोटाला, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में खाली पद, सरकारी संस्थानों की जमीन को लीज पर देने जैसे मुद्दे शामिल हैं। इनेलो ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार मानसून सत्र सरकार के लिए आसान नहीं रहने वाला। किसानों, छात्रों, बेरोजगारों और आम जनता के मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार से सीधा सवाल करेगा और जवाब मांगेगा।