Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की घोषित

जितेंद्र राठी प्रधान महासचिव, तौसिफ चौधरी को बनाया संगठन सचिव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अभय चौटाला
Advertisement
इनेलो युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला से विचार विमर्श करके युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित की है। राजबीर बलियावास को युवा प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपप्रधान, दिनेश सहरावत, पंकज मलिक, यशपाल बेरवाल, नरवीर बूरा, संदीप सूलर, पोरस डागर, मोहम्मद आबिद, अमित गुलिया और अजय चौधरी को उपप्रधान बनाया है।

इसी तरह से जितेंद्र राठी को युवा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव, निशांत ढांडा, मनीश मुंदरी,इरफान कुरैशी, अनिरुद्ध खटकड़, जरनैल चांदी, धर्मेंद्र निंबरी, शैलेश हाडवा, आशीष मेहरा, सितेंद्र ढुल, अमित नारा, सतीश जांगड़ा, नितिन राव, अरुण यादव, हरिओम संधु, मंजीत बिश्नोई, एडवोकेट गोतम, प्रदीप मोर और कंवर सिंह संधू को महासचिव नियुक्त किया है। पार्टी ने वकील खटकड़, कृष्ण बियानी, राजेश करोड़ा, कृष्ण पाली, राहुल गुलिया, जग्गा नगूरा, संदीप भूथन कलां, मोहित सैनी, अजय बूरा, मोहम्मद तसलीम, रवि सुडैल, अमरीक सिंह, इस्माइल, सुखबीर रोड, अमर हरसाना, दीप धोनोरी और कुलदीप बेरवाल को सचिव, तौसिफ चौधरी को संगठन सचिव, भीम चिड़ी, पवन सामन, सन्नी ढुल, रविंद्र राठी, संदीप बेलरखा, अरुण, राजेश दलाल और विकास को संयुक्त सचिव बनाया है।

Advertisement

Advertisement
×