मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिशन वात्सल्य की जानकारी दी

यमुनानगर, 24 जून (हप्र) यमुनानगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मिशन वात्सल्य पर एक लघु कार्यशाला का आयोजन किया गया किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई ने औद्योगिक...
Advertisement

यमुनानगर, 24 जून (हप्र)

यमुनानगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मिशन वात्सल्य पर एक लघु कार्यशाला का आयोजन किया गया किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों को लघु कार्यशाला के दौरान महिला एवं बाल विकास के तहत मिशन वात्सल्य की जानकारी दी।

Advertisement

जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर मुनीश कुमार और मुकेश कंसल ने किशोर न्याय, पोक्सो अधिनियम, बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन पुलिस हेल्पलाइन और बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान सभी को मिशन वात्स्ल्य के तहत बाल संरक्षण, बाल अधिकार को मजबूत बनाने और बाल मजदूरी, बाल विवाह लगाम लगाने में सहयोग की शपथ दिलाई ।

कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि बाल संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है। बच्चों के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। सतर्कता, सही निर्णय लेने की क्षमता, सभी बच्चों में विकसित हो इसके लिए मिशन वात्सल्य के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत लघु कार्यशाला, जागरूकता शिविर और प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मिशन वात्सल्य बच्चों के लिए संरक्षण तंत्र है।शिक्षक, विद्यार्थी, परिजन सभी मिलकर बाल संरक्षण तंत्र को मजबूती देंगे।

Advertisement