प्रदर्शनी से दी चंद्रयान मिशन की जानकारी
रेवाड़ी, 21 अगस्त (हप्र)
सोमवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में ‘भारतीय चंद्रयान एवं अंतरिक्ष मिशन’ कार्यक्रम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता इसरो के रिटायर्ड वरिष्ठ वैज्ञानिक एसी माथुर, पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हरिओम वत्स व पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आलोक माथुर ने भारतीय चंद्रयान मिशन बारे विस्तार से बताया। उन्होंने पिछले चंद्रयान मिशन और वर्तमान चंद्रयान मिशन के संबंध में जानकारी दी और विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
इस मौके पर भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के विभिन्न आयामों को दिखाती हुई और भारतीय चंद्रयान मिशन से संबंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जयप्रकाश यादव द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न तस्वीरें, पत्रिकाओं एवं मॉडलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की सैटेलाइट, रॉकेट एवं अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं को समझाया गया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए यह गौरव की बात है कि हमें उनसे रूबरू होकर इतनी महत्वपूर्ण जानकारी लेने का अवसर मिल रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस मौके पर संयोजक प्रो. विजय कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुनील कुमार, डा. विपिन कुमार, डा. मेनका आदि उपस्थित रहे।