Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में कांग्रेस को ले डूबेगी आपसी कलह : दिग्विजय चौटाला

चरखी दादरी, 24 जनवरी (हप्र) जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब है और आपसी कलह के चलते ये पार्टी आगामी चुनावों में खत्म हो जाएगी। साथ ही स्पष्ट किया कि गठबंधन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव दगड़ोली में बुधवार को ग्रामीण सभा संबोधित करते जजपा नेता दिग्विजय चौटाला। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 24 जनवरी (हप्र)

जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब है और आपसी कलह के चलते ये पार्टी आगामी चुनावों में खत्म हो जाएगी। साथ ही स्पष्ट किया कि गठबंधन को लेकर भविष्य में कुछ भी हो सकता है। इतना जरूर है कि वे नहीं बल्कि अजय सिंह चौटाला ही भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन को लेकर हम अपनी बात पर कायम हैं और कामना भी यही है कि भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार रहे।

Advertisement

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने बुधवार को दादरी के गांव दगड़ोली, बिजणा, मकड़ाना सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां ग्रामीणों को सरकार के साथ मिलकर पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही वहीं कहा कि जनता के सहयोग से आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला के नाम के आगे लगे डिप्टी को हटाकर सीएम शब्द जोड़ने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना चौटाला के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा के साथ जजपा का गठबंधन मजबूत है‌ और यहीं कामना है कि आगे भी इसी तरह जारी रहे। कहा कि राजनीति और क्रिकेट में अगली बाॅल पर क्या हो जाए ये किसी को भी नहीं पता है। दिग्विजय ने कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन को लेकर कहा कि चुनाव का समय है और इस प्रकार के धरना प्रदर्शन होना लाजमी बात है और हम चाहते हैं कि कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएं।

इस अवसर पर नरेश द्वारका, राजेंद्र लितानी, रामफल कादमा, ऋषिपाल उमरवास, लक्ष्मी बलौदा, राजवंती कमोद, सूरज बेनीवाल, विनोद मोडी इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
×