मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उद्योग मंत्री राव नरबीर ने जापान में निवेश और तकनीकी सहयोग पर की चर्चा

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने जापान दौरे के दौरान फुकुओका प्रांत के उप-राज्यपाल से महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ऑटोमोटिव विनिर्माण, रोबोटिक्स और उन्नत प्रौद्योगिकियों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री नायब...
Advertisement

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने जापान दौरे के दौरान फुकुओका प्रांत के उप-राज्यपाल से महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ऑटोमोटिव विनिर्माण, रोबोटिक्स और उन्नत प्रौद्योगिकियों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हाल ही में जापान दौरे पर गया हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल टोक्यो और ओसाका में निवेश बढ़ाने के लिए उच्च-स्तरीय बैठकों में शामिल हुआ। हालांकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जापान दौरे से लौट चुके हैं, लेकिन कैबिनेट मंत्री व अधिकारी अभी वहीं पर हैं।

यहां बता दें कि फुकुओका अपने मजबूत ऑटोमोबाइल आधार और रोबोटिक्स एवं इंजीनियरिंग विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। बैठक में निवेशकों ने हरियाणा के उभरते औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और तकनीकी क्षमता में सहयोग करने में रुचि दिखाई। मंत्री ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, बायोटेक और टेक्निकल टेक्सटाइल क्षेत्रों में सहयोग के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments