व्यापारियों पर हो रहे हमले से पलायन को मजबूर उद्योग : संदीप पाठक
फरीदाबाद, 4 जनवरी (हप्र) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने बृहस्पतिवार को फरीदाबाद में फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, गुरुग्राम और शाम को रोहतक में रोहतक, झज्जर और सोनीपत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं...
फरीदाबाद, 4 जनवरी (हप्र)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने बृहस्पतिवार को फरीदाबाद में फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, गुरुग्राम और शाम को रोहतक में रोहतक, झज्जर और सोनीपत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा मौजूद रहे। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और पलायन कर रहे उद्योगों के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा से उद्योग पलायन करने को मजबूर हैं, जिसे हरियाणा सरकार बिल्कुल दरकिनार कर रही है। हरियाणा में आए दिन व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं और उन्हें लूटा जा रहा है। भाजपा सरकार में व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिस कारण हरियाणा की मशहूर टेक्सटाइल इंडस्ट्री भी हरियाणा छोड़कर जा रही हैं। हरियाणा सरकार की उद्योग के लिए कोई भी पॉलिसी नहीं है। इसी खराब नीति की वजह से पिछले साढ़े तीन साल में हरियाणा में 1000 से ज्यादा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद हो चुके हैं।

