किसी भी समाज के विकास का आधार होते हैं उद्योग : राजेश नागर
नागर ने कहा कि किसी भी देश समाज का विकास उद्योगों पर आधारित होता है। एक उद्योग लगाने वाला उद्यमी न केवल अपने रोजगार का जरिया बनाता है बल्कि अन्य अनेक लोगों के परिवारों के भी भरण पोषण करने का कारण बनता है। सरकार उद्योगों को भरपूर सहायता कर रही है। यही कारण है कि आज हरियाणा तमाम क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। फरीदाबाद क्षेत्र में ही हो रहे विकास कार्यों को देखेंगे तो पाएंगे की हर जरूरत की जगह पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि समाज ही सरकार को जरूरी इनपुट देता है। इसके लिए आप भी सरकार की आंख बनें और हमें जहां भी आवश्यक करने योग्य काम हैए उसके बारे में बताएं।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आईएमटी में प्लॉट खरीदने, बेचने, ट्रांसफर करने आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार को भाजपा सरकार ने समाप्त करने का काम किया है। वहीं इस औद्योगिक नगरी को विकसित करने के लिए अनेक प्रकल्प चल रहे हैं। इसमें आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को हम भरपूर सहयोग देने का आश्वासन देते हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरभान शर्मा, महासचिव दीपक प्रसाद, कोषाध्यक्ष योगराज गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष एम एल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष किशन कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम के मेहतानी, उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी रमेश अरोड़ा, उद्यमी एच एल भूटानी, जी एस दहिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।