मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक में उद्योगपतियों ने कई मुद्दों पर की चर्चा

कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर (हप्र) हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को चेयरमैन डाॅ. नरेन्द्र पाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें इंडस्ट्री के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। महासचिव डाॅ. वीरेंद्र सिंघल...
कुरुक्षेत्र में शनिवार को हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बैठक में भाग लेते उद्योगपति। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर (हप्र)

हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को चेयरमैन डाॅ. नरेन्द्र पाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें इंडस्ट्री के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। महासचिव डाॅ. वीरेंद्र सिंघल ने बताया कि एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं का सबको लाभ मिले, इसके लिए एक सेमिनार आयोजित करने पर सहमति ली गई। जो पहले से स्थापित उद्योग हैं, उनसे संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर से मिलने की बात तय हुई। प्रदूषण से संबंधित जानकारी एवं सुझाव लेने के बारे में प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी के साथ एक सेमिनार करने के बारे में भी चर्चा हुई। बैठक में कुछ उद्योगों में बिजली के बिल सही नहीं आने का मुद्दा सन्नी सिंघी ने उठाया। इसके लिए बिजली विभाग के एसई से मिलकर समस्या को दूर करने के बारे में सहमति हुई। कुरुक्षेत्र में इंडस्ट्रियल जोन का प्रस्ताव सरकार को पहले भी दिया जा चुका है, इस पर शीघ्र कार्यवाही हो, इसके लिए संबंधित विभाग से दोबारा बातचीत करने पर सहमति हुई। आढ़ती एसोसिएशन से सत्य प्रकाश गुप्ता ने आढ़त कमीशन को कम किए जाने पर एच.सी.सी.आई. को अवगत कराया और चेंबर के माध्यम से सरकार से अपील करने का अनुरोध किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments