जींद, 16 दिसंबर (हप्र)
इंडस ग्रुप जींद में जल्द एक बड़ा कोचिंग संस्थान खोलने जा रहा है, जिसके बाद यहां के बच्चों को कोचिंग के लिए दिल्ली या कोटा नहीं जाना पड़ेगा। इसमें सुपर 30 बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
यह बड़ा ऐलान इंडस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ एकता सिंधु और उनके पति पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जींद के जिमखाना क्लब में चौधरी मित्रसेन की 93 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में किया।
इस कार्यक्रम में भगत फूल सिंह महिला यूनिवर्सिटी की वीसी सुदेश से लेकर जींद की सीआरएसयू के वीसी रणपाल सिंह, पूर्व वीसी एके चावला, देवव्रत ढांडा, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, डॉ राज सैनी, कर्मवीर सैनी, इंडस के निदेशक सुभाष श्योराण ने चौधरी मित्रसेन के जीवन पर विचार रखे और उन्हें बड़ा दानी, आर्य समाजी और सफल बिजनेसमैन बताया। इस अवसर पर स्व. मित्रसेन के जीवन पर डाक्यूमेंट्री दिखाई गई।
‘शिक्षा, विद्या, ज्ञान सबसे बड़ी ताकत’
पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि स्व. मित्रसेन आर्य कहते थे कि शिक्षा और ज्ञान सबसे बड़ी ताकत, धन और सौंदर्य है। चौधरी मित्रसेन सभी को साथ लेकर चलते थे। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को कैप्टन अभिमन्यु, मेजर सत्यपाल, डा. एकता, अर्चना श्योराण ने भारत मित्र स्तम्भ तथा शॉल देकर सम्मानित किया।

